बांका: अमरपुर: कर्ज के लेन-देन को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति घायल
अमरपुर प्रखंड के शोभानपुर गांव में कर्ज के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भागलपुर रेफर किया गया। पुलिस...

अमरपुर। अमरपुर प्रखंड के शोभानपुर गांव में बुधवार की रात कर्ज के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के दो लोगों के बीच पूर्व से कर्ज को लेकर विवाद चला आ रहा था। बुधवार की रात दोनों आमने-सामने हो गए, और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, लेकिन तब तक एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आ चुकी थीं।
घायल व्यक्ति को तुरंत अमरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।