मुंगेर : विश्व मलेरिया दिवस पर एएनएम स्कूल तारापुर की प्रशिक्षुओं ने निकाली जागरूकता रैली
विश्व मलेरिया दिवस पर तारापुर के एएनएम स्कूल ने मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। अस्पताल परिसर से शुरू हुई रैली का उद्घाटन डा. बिंदु कुमारी ने किया। प्रशिक्षुओं ने लोगों को मलेरिया के...

तारापुर, निज संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एएनएम स्कूल तारापुर की प्रथम एवं द्वितीय सत्र की प्रशिक्षु एएनएम ने स्कूल की प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान की अध्यक्षता में मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूकता रैली शुक्रवार को निकाला। अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर परिसर से शुरू की गई रैली को मुख्य अतिथि अनुमंडल अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डा.बिंदु कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी उपाधीक्षक ने मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरतने से इससे बचाव संभव है। साफ-सफाई, मच्छरों से बचाव को लेकर रात्रि में सोने से पहले मच्छरदानी का इस्तेमाल और समय पर जांच एवं इलाज से मलेरिया को रोका जा सकता है। प्रशिक्षुओं ने हाथों में जागरूकता स्लोगन से भरे पोस्टर और बैनर लिए हुए अस्पताल परिसर में नारे लगाते हुए फजेलीगंज के गली मोहल्ला का भ्रमण किया। रैली का उद्देश्य लोगों को मलेरिया के लक्षण, कारण और इससे बचाव के उपायों की जानकारी देना था।रैली में अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय, एएनएम स्कूल की प्रशिक्षिका लीली हेंब्रोम,दीप्ति भारती,बीसीएम पूनम कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने भी मलेरिया से बचाव पर आधारित प्रशिक्षुओं के द्वारा अस्पताल परिसर में किये गये नुक्कड़ नाटक का मंचन का तारीफ किया। कार्यक्रम के अंत में अस्पताल परिसर में एक संक्षिप्त सभा आयोजित की गई,जहां मलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।