रालोमो का तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन शिविर वाल्मीकिनगर में आज से
रालोमो का तीन दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में आयोजित होगा। इसमें पार्टी के 250 से 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

रालोमो का तीन दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में शनिवार से शुरू होगा। यह शिविर 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित होगा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश एवं जिला के करीब 250 से 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे। शुक्रवार को इसकी जानकारी रालोमो के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा पार्टी ध्वज को फहरा कर इसका उद्घाटन करेंगे। इस राजनीतिक मंथन शिविर में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रभारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, प्रवक्ता, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी जिलों के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।