बची गेहूं की फसल की कटनी-दौनी में जुटे किसान
मंझौल में पछुआ हवा के चलते बची हुई गेहूं की फसल की कटनी-दौनी के लिए मौसम अनुकूल हो गया है। किसानों का कहना है कि लगातार वर्षा एवं आंधी के कारण 50 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है। गिरने के कारण रीपर से...

मंझौल, एक संवाददाता। पछुआ हवा चलने के कारण बची हुई गेहूं की फसल की कटनी-दौनी के लिए मौसम अनुकूल हो गया है। लगभग 5-10 फीसदी बची हुई गेहूं की फसल को कटाने एवं दौनी करने में किसान दिनरात व्यस्त हैं। किसानों के अनुसार लगातार वर्षा एवं आंधी के कारण पछात गेहूं की फसल लगभग 50 फीसदी बर्बाद हो चुकी है। गेहूं की फसल गिर जाने के कारण रीपर से कटाई नहीं हो पा रही है। मजदूरों के सहारे किसान गेहूं की फसल को कटाने में लगे हुए हैं। दौनी के क्रम में गेहूं की फसल में मिट्टी आ रही है। लगातार बारिश के कारण गेहूं एवं भूसा दोनों की गुणवत्ता में कमी आ गई है। सड़ने के कारण गेहूं की फसल काली पड़ गई है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।