प्रचंड गर्मी से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त
बरौनी में प्रचंड गर्मी के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। दैनिक मजदूरों को गर्मी से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही गर्मी के प्रभाव से उनका काम प्रभावित हो रहा है, जिससे रोजी-रोटी की...

बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्रचंड गर्मी के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। दैनिक मजदूरों पर भी गर्मी की मार पड़ रही है। सुबह से ही गर्मी रहने से आम लोगों का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है जिससे दैनिक मजदूरी करने वालों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। गर्मी से विशेष रुप से गरीब मजदूर ,फुटपाथ व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग कठिन दौर से गुजर रहे हैं। गरीब, मजदूर, ठेला व रिक्शाचालकों ने बताया कि गर्मी की स्थिति यही रही तो उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। गर्मी की वजह से मजदूरी नहीं मिल पाने से परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है। गर्मी से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। गर्मी की वजह से मजदूर काम करने के लिए भी तैयार नहीं हैं। गर्मी के कारण 9 बजे सुबह के बाद ही चौक-चौराहा, बाजार व सड़क वीरान दिखने लगता है। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही दुबके रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।