Mayor Usha Devi Agarwal Inspects Drainage System in Katihar to Prevent Waterlogging कटिहार: बरसात से पहले महापौर का एक्शन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMayor Usha Devi Agarwal Inspects Drainage System in Katihar to Prevent Waterlogging

कटिहार: बरसात से पहले महापौर का एक्शन

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने रविवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: बरसात से पहले महापौर का एक्शन

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने रविवार को वार्ड नंबर 8, 9 और 10 का निरीक्षण कर प्रमुख नालों की स्थिति का जायजा लिया। आगामी बरसात में जलजमाव की समस्या से बचने के लिए महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई और जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ नाला ही स्वच्छ वातावरण की नींव है। सभी नाले साफ-सुथरे और अवरोध मुक्त रहें, इसके लिए नगर निगम की टीम सतर्क रहे। शहर वासियों से की अपील महापौर ने शहरवासियों से भी अपील की कि वे नालियों में कचरा न डालें और अपने वार्ड को स्वच्छ रखने में सहयोग दें, ताकि जलजमाव जैसी समस्या से बचा जा सके।

इस मौके पर उपमहापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, नगर निगम के पदाधिकारी अमर झा, अजय सिंह, आशीष कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि बारिश के दौरान जल निकासी में कोई रुकावट न आए और शहरवासियों को परेशानी से बचाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।