मधेपुरा : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी हुई तेज
पुरैनी में आलमनगर विधानसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी में होने वाली सभा की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता रौशन कुशवाहा ने की।...

पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित आलमनगर विधानसभा क्षेत्र कोर कमेटी की बैठक आयोजित गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी में सभा को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया।बैठक की अध्यक्षता पुरैनी मंडल अध्यक्ष रौशन कुशवाहा ने किया। एवं संचालन जिला महामंत्री अरुण मंडल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलमनगर विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी नीरज गुप्ता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार यादव शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आलमनगर विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी नीरज गुप्ता कहा कि 24 अप्रैल को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी में ऐतिहासिक सभा होगा। जिसमें आलमनगर विधानसभा से जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। पूरे विधानसभा से लगभग 5 हजार कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।वही कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि पीएम के सभा को सफल बनाने को लेकर पूरे विधानसभा में मंडल प्रभारी बनाया जाएगा। सभा में शामिल होने के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र घर घर जाकर देना है एवं सभी को सभा में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। मौके पर जिला महामंत्री विनोद सरदार, जिला उपाध्यक्ष सुबोध ऋषिदेव, अशोक मेहता,जिला मंत्री मनोज सिंह, अवधेश कुमार मंडल, विकास कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुबोध सिंह निषाद , अर्जुन पासवान ,शंकर सिंह अनुज कुमार, मुकेश कुमार, अमर ज्योति,सिकंदर मंडल, रतन शर्मा ,चंदन मंडल ,मनीष कुमार ,अमित कुमार, रमन कुमार झा ,शंकर कुमार ठाकुर, पिंटू निषाद, सतीश मंडल, धर्मेंद्र यादव, इत्यादि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।