घर में सो रही नाबालिग दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
आरोपित ने हथियार निकालकर लड़की के पिता के सीने में सटा दिया ग्रामीणों ने युवक

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की घर में सो रही नाबालिग से का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी घर के दूसरे कमरे में सोई हुई थी। रात के दस बजे उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज कमरे से आने लगी। दौड़कर घरवाले उसके कमरे में गए तो देखा कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया फतेहपुर निवासी सिंटू कुमार उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा है। रोकने पर उसने कट्टा निकालकर पीड़िता के पिता के सीने में सटा दिया और जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी आ गए और आरोपी से हथियार छीन लिया। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। नाथनगर पुलिस पहुंची और आरोपी सिंटू कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई।
मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना की जांच हरेक पहलू पर की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।