झाझा पब्लिक स्कूल में हुआ मॉक ड्रिल, बच्चों को दी गई आपात स्थिति से निपटने की जानकारी
झाझा । नगर संवाददाता झाझा पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच एक विशेष

झाझा । नगर संवाददाता झाझा पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्त्रम का उद्देश्य बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से अवगत कराना और उनसे निपटने के उपाय सिखाना था। मॉक ड्रिल के दौरान भारत—पाकिस्तान के बीच हालिया घटनाओं की जानकारी दी गई और बताया गया कि ऐसी स्थिति में सामान्य नागरिक, खासकर बच्चे, कैसे सतर्क रह सकते हैं और स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।विद्यालय के निदेशक सुरेन्द्र निराला ने बताया कि बच्चों को देश—विदेश में हो रही घटनाओं की जानकारी देना जरूरी है ताकि वे जागरूक बन सकें और किसी आपात स्थिति में घबराने की बजाय सूझ—बूझ से काम ले सकें।
मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को न केवल रक्षा और बचाव की रणनीतियों से अवगत कराया गया बल्कि उन्हें यह भी सिखाया गया कि घबराहट में कोई गलत निर्णय न लें।इस आयोजन में शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ड्रिल के माध्यम से वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव कराया गया ताकि बच्चे व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकें। विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही है ताकि छात्र हर परिस्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।