मुश्ताक बने जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष
राजनगर के मुश्ताक अहमद अंसारी को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने उन्हें मनोनीत किया है। अंसारी ने नई जिम्मेदारी मिलने पर आभार व्यक्त...

राजनगर। राजनगर के भगवानपुर निवासी मुश्ताक अहमद अंसारी को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसको लेकर जदयू प्रदेश कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने मुश्ताक अहमद अंसारी को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। एवं कहा है कि मुश्ताक अहमद अंसारी के अनुभव व कार्यकुशलता से संगठन को मजबूत, धारदार व गतिशील बनाने में सक्रिय सहयोग मिलेगा। 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 का लक्ष्य प्राप्ति में पार्टी को नया आयाम देने का यह कोशिश है। दूसरी ओर मुश्ताक अहमद अंसारी ने पार्टी व संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर सीएम नीतीश कुमार, उमेश कुशवाहा व अशरफ अंसारी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कहा कि पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। ईमानदारी व समर्पण भाव से जिम्मेदारी को निभाउंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।