अब मोबाइल से ही खुलेगा हत्याकांड का राज
रविवार को सीडीआर निकालने की कवायद में जुटेगी पुलिस मां से होगी पूछताछ, स्कूटी लेकर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में पेट्रोल पंप के समीप शनिवार देर रात वास्तु विहार निवासी राजा बादल उर्फ निक्की नामक युवक की हत्या मामले में लोदीपुर पुलिस मोबाइल की तलाश कर रही है। पुलिस मोबाइल के जरिये मामले की तह तक जाने प्रयास करेगी। क्योंकि रात के 1.15 बजे तक मायागंज अस्पताल में मृतक के घर के लोग नहीं पहुंचे थे। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ करने के बाद आगे की जांच की बात बता रही है। पुलिस यह भी पता करेगी कि निक्की कहीं प्रोपर्टी डीलिंग में तो शामिल नहीं था। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद मोबाइल नंबर लिया जाएगा।
इसका सीडीआर निकालने के बाद लास्ट कॉल का पता चलेगा और अनुसंधान में गति आएगी। अब तक की जानकारी के मुताबिक निक्की कंपीटिशन की तैयारी कर रहा था। वह अविवाहित था। अब सवाल यह है कि देर रात इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर वह घर से बाहर क्यों आया था? कहीं उसकी स्कूटी छीनने के क्रम में तो वारदात नहीं हो गई? पुलिस सुबह का इंतजार कर रही है। क्योंकि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे (यदि मिल जाए तो) से कुछ सुराग हासिल हो सकेगा। पुलिस ने देर रात दोबारा स्पॉट का निरीक्षण किया। ताकि खोखा आदि मिल जाए। पुलिस लाश देखकर अंदेशा जता रही है कि दो गोली लगी है। एक गोली आरपार हो गई है। इसका मतलब एक गोली अंदर ही फंसी रह गई है। सारी चीज की जानकारी सुबह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पाएगी। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने चलती गाड़ी में गोली चला दी हो। मृतक के घर में अभी सिर्फ वृद्ध मां है। जिसे घटना के संबंध में दुर्घटना होने की जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।