20 मई के राष्ट्रीय आम हड़ताल की सफलता को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक
सुपौल में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रीय आम हड़ताल का आह्वान किया है। बैठक में नेताओं ने श्रमिकों के अधिकारों के हनन और बेरोजगारी संकट पर...

सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता मोदी सरकार के मजदूर किसान और आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेडयूनियनों के आह्वान पर 20 मई को राष्ट्रीय आम हड़ताल किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन की तैयारी को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को गांधी मैदान के दुर्गा मंदिर परिसर में हुई। समिति के जिला संयोजक अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ आयोजित की गई। संयोजक अरविंद कुमार शर्मा ने कहा के मोदी सरकार में देश के नागरिक भी सुरक्षित नहीं है। पहलगाम में आतंकी घुसे कैसे सुरक्षा व्यवस्था मे जिम्मेदार कौन है इसकी जांच होनी चाहिए।देश
में मजदूरों के हित के 44 श्रम कानूनों को खत्म कर चार श्रम कोड बनाया गया है।जिस चार श्रमकोड में मजदूरों को यूनियन बनाने,सामाजिक सुरक्षा पाने,सम्मानजनक रोजगार और मजदूरी पाने , बकाया मजदूरी पाने के सारे अधिकार खत्म कर दिए गए है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद ने कहा भाजपा की सरकार ने पेंशन को खत्म और नौकरी को खत्म कर देश को बेरोजगारी संकट में चरम पर पहुंचा दिया है ।पुराने पेंशन स्कीम को खत्मकर मोदी जी यूपीएस लाए है। जिसने आम कर्मचारियों हाल खस्ता कर दिया है। बैठक में ऐक्टू के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि 20 मई के प्रदर्शन को महागठबंधन दल की सभी पार्टियों,सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों,संगठित असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठनों, सेवा संघों,राज्य और केंद्रीय कर्मचारी संघों,रेल ,डाक,बैंक,बीमा के कर्मचारी संगठनों का समर्थन और भागीदारी रहेगी। बैठक को भाकपा के प्रभारी जिला सचिव शंभू शरण शर्मा,ऐक्टू नेता रामचंद्र शर्मा,मुकेश यादव,गुणेश्वर मंडल,मकसूदन पासवान, तेतर पासवान,उपेंद्र सादा,ब्रह्मदेव सादा अलाउद्दीन सहित अन्य ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।