हॉकर के साथ मारपीट मामले में बदमाशों की धड़-पकड़ तेज
अकबरनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी अखबार विक्रेता प्रीतम कुमार के साथ गांव के

थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी अखबार विक्रेता प्रीतम कुमार के साथ गांव के कुछ बदमाशों ने अखबार वितरण के दौरान मारपीट की। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। इस मामले में हॉकर प्रीतम कुमार के बयान पर अकबरनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की कारवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रोहीत रीतेश ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर अखबार विक्रेता युवक के साथ मारपीट की गई थी। जख्मी होने पर युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। आरोपितों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इधर मारपीट से नाराज अखबार विक्रेता ने पिछले पांच दिनों से अखबार वितरण का कार्य बंद कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।