one barati killed and five others injured during collision of vehicle of baraties with tree in Jamui जमुई में पेड़ से टकरायी बारातियों से भरी गाड़ी, एक ने मौके पर दम तोड़ा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरone barati killed and five others injured during collision of vehicle of baraties with tree in Jamui

जमुई में पेड़ से टकरायी बारातियों से भरी गाड़ी, एक ने मौके पर दम तोड़ा

जमुई में गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर पावर ग्रीड मोड़ के समीप पेड़ से  बारातियों से भरे स्कॉर्पियो के टकराने से एक बाराती की मौके पर मौत हो गई। उनकी पहचान सत्येंद्र सिंह के तौर पर की...

गिधौर(जमुई)। हिंदुस्तान प्रतिनिधि  Sat, 18 May 2019 11:33 AM
share Share
Follow Us on
जमुई में पेड़ से टकरायी बारातियों से भरी गाड़ी, एक ने मौके पर दम तोड़ा

जमुई में गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर पावर ग्रीड मोड़ के समीप पेड़ से  बारातियों से भरे स्कॉर्पियो के टकराने से एक बाराती की मौके पर मौत हो गई। उनकी पहचान सत्येंद्र सिंह के तौर पर की गई। 

बताया जा रहा है कि सोनो के लोहा गांव से गुगुलडीह बारात आ रही थी। बरात में कई वाहन पर बाराती सवार थे। एक स्कार्पियो पावर ग्रीड मोड़ के समीप पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है कि मृतक नवादा जिले के कौआकोल के रहने वाले थे। जिस लड़के की शादी थी उसके वे बहनोई बताए जा रहे हैं। घायलों में रंजीत सिंह का अस्पताल इलाज गिधौर अस्पताल में किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोग भाग खड़े हुए। टक्कर में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।