जमुई में पेड़ से टकरायी बारातियों से भरी गाड़ी, एक ने मौके पर दम तोड़ा
जमुई में गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर पावर ग्रीड मोड़ के समीप पेड़ से बारातियों से भरे स्कॉर्पियो के टकराने से एक बाराती की मौके पर मौत हो गई। उनकी पहचान सत्येंद्र सिंह के तौर पर की...

जमुई में गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर पावर ग्रीड मोड़ के समीप पेड़ से बारातियों से भरे स्कॉर्पियो के टकराने से एक बाराती की मौके पर मौत हो गई। उनकी पहचान सत्येंद्र सिंह के तौर पर की गई।
बताया जा रहा है कि सोनो के लोहा गांव से गुगुलडीह बारात आ रही थी। बरात में कई वाहन पर बाराती सवार थे। एक स्कार्पियो पावर ग्रीड मोड़ के समीप पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है कि मृतक नवादा जिले के कौआकोल के रहने वाले थे। जिस लड़के की शादी थी उसके वे बहनोई बताए जा रहे हैं। घायलों में रंजीत सिंह का अस्पताल इलाज गिधौर अस्पताल में किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोग भाग खड़े हुए। टक्कर में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।