म्यूचुअल फंडिंग सीखने-समझने की जरूरत: सूर्यकांत
मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के द्वारा व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन पर ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार सिंह ने इसकी आवश्यकता...

नवगछिया ।निज संवाददाता। मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय,नवगछिया और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ‘व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन विषयक ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का शनिवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजीव कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन न केवल अपने भविष्य के लिए बल्कि परिवार और समाज की अगली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए भी अत्यावश्यक है। मुख्य वक्ता भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व उपमहाप्रबंधक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि म्यूचुअल फंड जोखिम भरा नहीं होता, लोगों को बस म्यूचुअल फंडिंग सीखने-समझने की जरूरत है। संचालन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के सदस्य डॉ. संजय अग्रवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमरदीप कुमार चौधरी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।