Operation Muskaan Police Reclaims 200 Lost Mobile Phones in Katihar कटिहार: ऑपरेशन मुस्कान, 200 मोबाइल धारकों को लौटाया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsOperation Muskaan Police Reclaims 200 Lost Mobile Phones in Katihar

कटिहार: ऑपरेशन मुस्कान, 200 मोबाइल धारकों को लौटाया

कटिहार में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 200 गुम मोबाइल फोन को बरामद कर धारकों को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान 30 लाख रुपए के मोबाइल मिले हैं। अब तक 1.75 करोड़ रुपए मूल्य के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: ऑपरेशन मुस्कान, 200 मोबाइल धारकों को लौटाया

कटिहार, एक संवाददाता। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र गायब या खो गए 200 मोबाइल को पता लगाने के बाद उसे संबंधित मोबाइल धारक को सौंप दिया गया है । पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने विकास भवन में संबंधित लोगों को मोबाइल सौंपने के बाद बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से गुम हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाने के अपर थाना अध्यक्ष एवं जिला के तकनीकी अनुसंधान टीम के साथ एक विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में ऑपरेशन मुस्कान के आठवें फेज में करीब 30 लाख रुपए कीमत की गुम हुई मोबाइल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है । उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक 1.75 करोड़ रुपए मूल्य की 1000 से अधिक मोबाइल को बरामद कर उनके धारकों तक पहुंचाया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल ढूंढने के क्रम में टीम पूर्णिया,किशनगंज, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, जहानाबाद में भी जाकर मोबाइल खोजने में सफल रही है । इसके अलावा बिहार के बाहर मुंबई, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से भी गुम हुई मोबाइल को बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक नगर थाना मे गुम हुई 53, सहायक थाना क्षेत्र से 21, कोढा थाना क्षेत्र से 13, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 10 और बारसोई थाना क्षेत्र से गुम हुई 10 मोबाइल सहित अन्य क्षेत्रों से चार- पांच मोबाइल को बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम को यह भी जानकारी मिली कि कुछ लोग मोबाइल को चोरी कर लिया था । इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया । जिसे मेडिकल जांच करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।