Overflowing Drainwater Damages NH 131B in Bhagalpur नाला का पानी ओवरफ्लो होकर एनएच को कर रहा खराब, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsOverflowing Drainwater Damages NH 131B in Bhagalpur

नाला का पानी ओवरफ्लो होकर एनएच को कर रहा खराब

बरारी हाउसिंग कॉलोनी एरिया में गिर रहा है ड्रेनेज का गंदा पानी लोगों को चलने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
नाला का पानी ओवरफ्लो होकर एनएच को कर रहा खराब

भागलपुर, वरीय संवाददाता। विक्रमशिला सेतु के बायपास प्वाइंट पर नाला का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। जिससे एनएच 131 बी क्षतिग्रस्त हो गया है। नाले का पानी एनएच से आरपार होकर बरारी हाउसिंग कॉलोनी एरिया में गिरने लगा है। जिससे लोगों को दिक्कत होने लगी है। हाउसिंग कॉलोनी में पानी सड़क पर गिर रहा है। यह सड़क दो साल पहले ही बनी है। इसे स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड ने बनाया है। बताया गया कि यह नाला भी विभाग ने ही करीब 10-15 साल पहले बनाया था। बायपास निर्माण के समय नाला का अधूरा निर्माण किया गया था। पानी की निकासी पूरब एक खाली जमीन में होता था। कुछ माह पहले उस खाली जमीन पर बाउंड्री बन गई। जिससे पानी खाली जमीन में नहीं जा पाया और सड़क पर ही फैलने लगा है। इस मामले में कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि नाला का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही नाला बन जाएगा तो पानी फैलना बंद हो जाएगा। इसके बाद सड़क की मरम्मत का काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।