Pappu Yadav Claims to be a Face of Bihar CM Amid Political Turmoil कटिहार : पीके की सुपर-डुपर फ्लॉप रैली पूरे बिहार ने देख लिया : पप्पू यादव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPappu Yadav Claims to be a Face of Bihar CM Amid Political Turmoil

कटिहार : पीके की सुपर-डुपर फ्लॉप रैली पूरे बिहार ने देख लिया : पप्पू यादव

कटिहार में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के कई चेहरे हैं, जिसमें वे भी शामिल हैं। उन्होंने प्रशांत किशोर की रैली को फ्लॉप बताया और कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को सत्ता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : पीके की सुपर-डुपर फ्लॉप रैली पूरे बिहार ने देख लिया : पप्पू यादव

कटिहार। एक संवाददाता पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री का कई चेहरा है। जिसमें से एक मैं भी हूं। उन्होंने प्रशांत किशोर की रैली को सुपर-डुपर फ्लॉप रैली कहते हुए कहा कि पूरे बिहार ने गांधी मैदान में हकीकत देख ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की तैयारी बीजेपी कर चुकी है सिर्फ वोटिंग का इंतजार है। बीजेपी नीतीश कुमार को यूज एंड थ्रो के रुप में ले चुकी है। दिल्ली से पूर्णिया जाने के क्रम में शनिवार को राजधानी से कटिहार पहुंचे पूर्णिया सांसद ने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बयान देते वे कहा कि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जब चुनाव आएगा तब यह साफ किया जाएगा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा भले ही कुछ लोग खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बता रहे हैं तो ऐसे में मैं भी खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार समझता हूं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान, अरूण सिंह,वकील दास, तौसीफ अख्तर, प्रो० सुनील भारती,सोनी कुमारी,हिना कुमारी,चंदन यादव,अजय पौद्दार, अब्दुल सकीम, रवि यादव, शुभम सिंह, रवि कर्ण, बुदुल सिंह, आजाद यादव, काशिफ खान,ऐनुल हक, साबिर आलम, राजेश यादव, दीवाकर चौधरी, संजय सिंह सहित कई समर्थक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।