बांका : फुल्लीडुमर पुलिस ने गैर जमानती वारंटी को किया गिरफ्तार
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव से पुलिस ने गैर जमानती वारंटी सूरज पंजियारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। थानाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई और उसे...

फुल्लीडुमर (बांका): थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैर जमानती वारंटी सूरज पंजियारा को गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को लंबे समय से सूरज पंजियारा की तलाश थी, जो एक मामले में गैर जमानती वारंटी था और लगातार फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर नगरडीह गांव में छापेमारी की गई, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि सूरज पंजियारा के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी था और वह कानून की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास और मजबूत हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।