Police Rescue Abducted Minor Couple from West Bengal Arrest Accused बांका : पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिग प्रेमी जोड़ा बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Rescue Abducted Minor Couple from West Bengal Arrest Accused

बांका : पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिग प्रेमी जोड़ा बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

चांदन थाना क्षेत्र की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को बरामद किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई पॉक्सो...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
बांका : पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिग प्रेमी जोड़ा बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

चांदन(बांका)। चान्दन थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाबालिग अपहृत प्रेमी जोड़े को पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चान्दन थाना लाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया है। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी युवक को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों एक नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत परिजनों द्वारा चान्दन थाना में दर्ज कराई गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को यह पता चला कि लड़की एक युवक के साथ भागकर पश्चिम बंगाल चली गई है। इसके बाद चान्दन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल में छापेमारी की और दोनों को बरामद कर लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, वहीं आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।