Protests Erupt in Supaul Villagers Block Road Demanding Compensation and Action सुपौल : कार्रवाई की मांग को लेकर तीन घन्टे से पिपरा - सुपौल सड़क मार्ग जाम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsProtests Erupt in Supaul Villagers Block Road Demanding Compensation and Action

सुपौल : कार्रवाई की मांग को लेकर तीन घन्टे से पिपरा - सुपौल सड़क मार्ग जाम

सुपौल में पिपरा सड़क मार्ग को पथरा गांव के पास ग्रामीणों ने मृतक अंकुश कुमार के परिजनों को मुआवजा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाम कर दिया। जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। अंकुश की 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : कार्रवाई की मांग को लेकर तीन घन्टे से पिपरा - सुपौल सड़क मार्ग जाम

सुपौल। सुपौल - पिपरा सड़क मार्ग को पथरा गांव के समीप शुक्रवार को 10 बजे दिन से जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने और घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग तीन घन्टे से सड़क यातायात बाधित हो गया है।मालूम हो कि 14 अप्रैल को मृतक अंकुश कुमार एक शादी समारोह में गाना गाने के लिए कटैया गोठ पिपरा गया था। 15 अप्रैल की सुबह जख्मी हालत में कटैया पावर ग्रिड के समीप मिला था। 16 अप्रैल को उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी। परिजन हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस सड़क दुर्घटना मानकर जांच पड़ताल की थी। एसपी शैशव यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने करिहो और बगही चौक को भी जाम कर दिया है। पुलिस के विरोध में लोगों ने नारेबाजी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।