Search Continues for Missing 60-Year-Old Labor Contractor Kanhaiya Prasad Mandal in Kahalgaon चार दिनों से लापता लेबर कांट्रेक्टर का नहीं चला पता, अपहरण की आशंका, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSearch Continues for Missing 60-Year-Old Labor Contractor Kanhaiya Prasad Mandal in Kahalgaon

चार दिनों से लापता लेबर कांट्रेक्टर का नहीं चला पता, अपहरण की आशंका

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। चार दिनों से लापता कहलगांव थाना क्षेत्र के मिलकी जगरनाथपुर निवासी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
चार दिनों से लापता लेबर कांट्रेक्टर का नहीं चला पता, अपहरण की आशंका

चार दिनों से लापता कहलगांव थाना क्षेत्र के मिलकी जगरनाथपुर निवासी कन्हैया प्रसाद मंडल (60) का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। रविकांत, पिता कन्हैया प्रसाद मंडल ने पिता के अपहरण किए जाने की आशंका प्रकट की है। कन्हैया लेबर कांट्रेक्टर का काम करते हैं। घर पर अकेले ही थे। तीन पुत्र, दो पुत्री है। तीनों पुत्र बाहर रहते हैं। पत्नी छोटे पुत्र के पास गुजरात गई थी। बड़ा पुत्र मां को लाने गया था। गत 28 मार्च से ही कन्हैया लापता हैं। कन्हैया के घर काम करने वाली रेखा देवी ने 29 मार्च को कन्हैया के छोटे भाई गोपाल महतो को सूचना दी कि घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। 28 मार्च की शाम में मालिक कन्हैया ने मोबाइल कर घर पर बुलाया था। कहा था कि कुछ गेस्ट आए हैं खाना बनाना है चले आओ। मैंने रात को नहीं आने की बात कही थी। सुबह आयी तो ताला बंद है। कन्हैया का दोनों मोबाइल नंबर बंद है। कन्हैया की पत्नी ने पुत्र को सूचना दी। कहलगांव थाना में 30 मार्च को लिखित सूचना दी गई है। कन्हैया के बड़े पुत्र रविकांत ने पिता के अपहरण की आशंका प्रकट करते हुए पुलिस से बरामद करने और पता लगाने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह बताया कि परिजन ने आवेदन दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर लापता कन्हैया का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।