बेमौसम आई आंधी तूफान ने मचाई तबाही ,कई घरों को बनाया निशाना
बरहट प्रखंड में गुरुवार को तेज हवा के साथ आई बेमौसम आंधी ने कई गांवों में तबाही मचाई। मलयपुर, पतौना, और बांझीपियार में कई घरों का नुकसान हुआ, जिससे परिवारों को खाने के लिए संकट का सामना करना पड़ा।...

बरहट। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम बेमौसम तेज हवा के साथ आई जोरदार आंधी तूफान ने कई गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान मलयपुर,पतौना,बांझीपियार,कोडासी, बाबा ढाबा चौक,देवाचक गांव में यह आंधी ने कई घर के आशियाने को उजाड़ दिया। जिसके कारण उन घरों में खाने के लाले पड़ गए।घर का सारा सामान सहित खाद्य पदार्थ भीग गया जिस कारण उस घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं। बाबा ढाबा चौक पर संगम रेस्टुरेंट का बांस से बना आशियाना टूट कर दूर जा गिरा जबकि उसमें रखा टेबुल कुर्सी तेज आंधी में टूट गया। वहीं बांझीपियार कोडासी गांव में प्रभु कोडा के मिट्टी के घर पर बना छत तेज आंधी उड़ ले गया जिस कारण अब वो बेघर हो गए हैं।जबक वहीं लालमोहन कोड़ा के घर का एडबस्टर तेज आंधी उड़ा ले गया। इसके साथ ही लखैय पंचायत के भंदरा गांव में प्रमोद यादव का छप्पर नुमा घर को अपने चपेट ले उड़ा ले गया। यह तो गनीमत थी कि इस आंधी पानी की चपेट में जान माल को नुकसान नहीं पहुंचा। आधे घंटे 40 मिनट तक तेज आंधी पानी ने इस कदर उत्पात मचाया कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।