बांका : छत्रहार पंचायत में पेयजल संकट गहराया: एक वर्ष से जल मीनार बंद, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
शंभूगंज के छत्रहार पंचायत के वार्ड 1 में जल मीनार से पेयजल आपूर्ति पिछले एक वर्ष से ठप है, जिससे गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। गर्मियों में लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने...

शंभूगंज (बांका)। छत्रहार पंचायत के वार्ड संख्या 1 में पिछले एक वर्ष से जल मीनार से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है, जिससे इलाके में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। गर्मी के इन भीषण दिनों में लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इस संकट से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन से अविलंब समाधान की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जल मीनार से पानी की आपूर्ति पिछले वर्ष से ही बंद है, लेकिन अब तक न तो किसी जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान दिया और न ही विभागीय अधिकारियों ने कोई पहल की। लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर हैंडपंप या कुएं से पानी लाना पड़ता है। महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।