सुपौल : स्कूल में चलाया जा रहा विशेष नामांकन अभियान
सरायगढ़ के प्रखंड क्षेत्र में 1 से 15 अप्रैल तक शक्षिा विभाग द्वारा विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत वंचित बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है। 7 अप्रैल से मॉर्निंग स्कूल प्रारंभ...

सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभन्नि स्कूलों में शक्षिा विभाग द्वारा 1 से लेकर 15 अप्रैल तक विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्कूल से वंचित बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है। 7 अप्रैल से मॉर्निंग स्कूल प्रारंभ होने के साथ ही उत्क्रमित मिडिल स्कूल देवचंद मुखिया टोला सदानंदपुर में 10 बच्चों का नामांकन हुआ। नामांकन के अवसर पर एचएम डॉ. उपेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, रामकुमार पूजा, कुमारी खुशबू, कुमारी गीता, निशा कुमारी आदि मौजूद थे। एचएम ने बताया कि नामांकन के अवसर पर बच्चों को पापड़, दही, चीनी, सलाद सहित अन्य प्रकार के विशेष भोजन 15 अप्रैल तक छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।