परीक्षा नियंत्रक को छात्र राजद ने पांच घंटे तक घेरे रखा
पैट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी में सुधार को लेकर उग्र हुए छात्र राजद के तेवर

भागलपुर, वरीय संवाददाता पैट परीक्षा में गड़बड़ियों में सुधार की मांग लगातार चल रही है, लेकिन विश्वविद्यालय के जिम्मेदार इस पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर से छात्र राजद ने अपना उग्र तेवर दिखाया और टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक को उनके ही चेंबर में करीब पांच घंटे तक घेरे रखा। इस दौरान चेंबर में ही छात्र राजद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। जब परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि पैट 2023 के दोनों पत्र का परिणाम शनिवार की शाम करीब पांच बजे तक अलग-अलग जारी किया जाएगा, इसके बाद उन्हें चेंबर से बाहर निकलने को दिया गया। गौरतलब हो कि छात्र राजद ने बीते दिनों विरोध-प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ियों को पांच मार्च तक दूर नहीं करता है तो परीक्षा नियंत्रक को बंधक बनाया जाएगा।
असंतुष्टि पर परीक्षा विभाग को देनी होगी उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति
प्रदर्शन के मौके पर छात्र राजद टीएमबीयू के अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि परिणाम जारी होने के बाद अगर किसी छात्र को परिणाम को लेकर असंतुष्टि होती है तो परीक्षा विभाग को उस छात्र को उसके उत्तर पुस्तिका को देनी होगी। उन्होंने मांग की कि परीक्षा अधिनियम के अनुसार, अगर किसी का पुत्र या परिजन परीक्षा दे रहा है तो वह पूरी परीक्षा प्रक्रिया से दूर रहेंगे, का पालन पैट 2023 में नहीं किया गया। यहां तक इस परीक्षा में एक शिक्षक की बेटी को पास तक करा दिया गया। इस मामले की जांच होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।