Suspicious Death of Boy and Girl in Bhagalpur Father Accuses Murder and Questions Suicide Note रौशन के पिता पहुंचे और कहा कि बेटे की हत्या कर भाग गए बदमाश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSuspicious Death of Boy and Girl in Bhagalpur Father Accuses Murder and Questions Suicide Note

रौशन के पिता पहुंचे और कहा कि बेटे की हत्या कर भाग गए बदमाश

तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय में रौशन व लड़की की संदिग्ध मौत हुई थी सोमवार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
 रौशन के पिता पहुंचे और कहा कि बेटे की हत्या कर भाग गए बदमाश

भागलपुर, वरीय संवाददाता तातारपुर थाना क्षेत्र में लड़का-लड़की की संदिग्ध मौत मामले में सोमवार को मृतक लड़का के पिता अशोक यादव घटनास्थल पर पहुंचे। कमरे में लगी स्लाइडर वाली खिड़की को उन्होंने देखा और कहा कि उस कमरे में कोई भी अंदर आ सकता है और कमरे से बाहर भाग भी सकता है। उन्होंने बेटे की हत्या का आरोप लगाया। अशोक का कहना है कि साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है। बेटे के साथ लड़की की संदिग्ध मौत पर उन्होंने कहा कि उस लड़की के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है।

पिता ने यह भी कहा कि कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है वह उनके बेटे की लिखावट नहीं है। यह भी कहा कि घर का सबसे पुराना नंबर उनका बेटा कैसे गलत लिख सकता है। गौरतलब है कि सुसाइड नोट में जो घर का मोबाइल नंबर लिखा गया था वह गलत निकला था। यही वजह है कि रौशन के पिता ने बेटे के आत्महत्या वाली बात पर सवाल उठाया है। दो अप्रैल को लड़का और उक्त लड़की का शव एमएस होटल के सर्वेंट क्वार्टर में फंदे से लटका मिला था।

शांत स्वभाव का था, सात साल से काम कर रहा था, सुसाइड नहीं कर सकता

मृतक के पिता अशोक ने सोमवार को कहा कि उनका बेटा शांत स्वभाव का था। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल से उनका बेटा एमएस होटल में काम कर रहा था। काम के साथ ही वह पढ़ाई भी करता था। पिता ने कहा कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता। उन्होंने शव को देखने पर कहा था कि लड़का और लड़की का शव फंदे से लटका था पर दोनों के पैर जमीन पर मुड़े हुए थे। इस तरह से कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है। अशोक ने कहा कि बेटे की हत्या हुई है और न्याय के लिए उन्हें जहां भी जाना पड़ेगा वे जाएंगे।

इधर तातारपुर थानेदार ने कहा कि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी। लड़का और लड़की की संदिग्ध मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि उनकी मौत कैसे हुई। उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।