Grand Mahakali Procession Celebrated with Devotion and Enthusiasm शोभायात्रा में माता महाकाली के गूंजे जयकारे, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGrand Mahakali Procession Celebrated with Devotion and Enthusiasm

शोभायात्रा में माता महाकाली के गूंजे जयकारे

Moradabad News - नगर में माता महाकाली की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और कलाकारों ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। भक्तों ने माता के भजनों पर डीजे और ढोल की थाप पर झूमते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 8 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
शोभायात्रा में माता महाकाली के गूंजे जयकारे

पूरे जोश और भक्ति के साथ नगर में 'काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी' के जयघोष की गुंजायमान ध्वनि के साथ माता महाकाली की शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा वर्ष में एक बार निकल जाती है। इस दौरान शोभायात्रा के दिन गर्भ ग्रह से बाहर आकर सब को दर्शन देने वाली माता की प्रतिमा की भव्य पालकी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। शोभायात्रा में बाहर से आए कलाकारों ने सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शोभायात्रा में डीजे तथा ढोल की थाप पर माता के भजनों पर सैकड़ों भक्त झूमते हुए चल रहे थे। उसके साथ ही माता की विशाल पालकी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा था। शोभायात्रा में भगवान गणेश, महाकाली, राधा कृष्ण, माता दुर्गा आदि की झांकी ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शोभायात्रा में शामिल होने के लिए लोग दूरदराज के क्षेत्रों से भारी संख्या में आते हैं तथा माता की पालकी के दर्शन कर उनसे अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। रविवार को श्रद्धालुओं का जोश देखने लायक था आस्था श्रद्धा और भक्ति दृढ़ हो गई। शोभा यात्रा प्राचीन माता के थान मंदिर से प्रारंभ होकर वैश्य धर्मशाला, मुख्य बाजार, उपदेश नेता का चौराहा, मोहल्ला पट्टी वाला, रविदास धर्मशाला, रामलीला मंदिर होती हुई वापस माता के थान पर पहुंचकर समाप्त हुई शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह तथा चौकी इंचार्ज योगेश मलिक भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। शोभायात्रा आयोजक कमेटी में अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह भाजपा नेता मुकेश महेश्वरी कुलदीप बिश्नोई संदीप बिश्नोई मनोज कुमार बिश्नोई सत्य प्रकाश शर्मा शिखर भारद्वाज संजय कौशिक रजत विश्नोई आलोक वर्मा आलोक विश्नोई पार्थ सार्व शर्मा अर्चना बिश्नोई मीनू बिश्नोई रजत बिश्नोई यश शर्मा अभिषेक विनोद भार्गव आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।