नियुक्ति में अनियमितता की जांच करेगी टीम
Santkabir-nagar News - पौली ब्लाक क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की नियुक्ति में अनियमितताएँ सामने आई हैं। डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है। कई आवेदिकाओं ने शिकायत की है कि नियमों का उल्लंघन कर...

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। पौली ब्लाक क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हाल ही में हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं की हुई नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसे संज्ञान लेकर डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराने का आदेश दिया है। नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां एवं सहायिका अपने तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने में जुटी हुई हैं। वहीं नियुक्ति प्राप्त करने से वंचित होने वाली आवेदिकाओं द्वारा शिकायत की जा रही है। नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने के साथ ही फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों व जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। पौली ब्लाक क्षेत्र के गौवापार गांव निवासी नीतू सिंह पत्नी धर्मेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया है कि उसके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद हेतु आवेदन किया गया था।
उसका चयन लिस्ट में नाम भी आया था लेकिन उसका चयन नहीं किया गया। उसके बदले दूसरी आवेटिका का चयन नियम विरुद्ध तरीक में कर दिया गया है। नीतू सिंह ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। पौली ब्लाक के अमौली गांव निवासी आराधना गुप्ता ने भी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। उसने आनलाइन आवेदन किया गया था जिसमे उसके द्वारा ईडब्लूएस प्रमाणपत्र भी लगाया गया था। लेकिन शासनादेश के क्रम मंख्या-8 (1) में आर्थिक रूप में कमजोर (ईडब्लूएस) की अनदेखी करते हुए द्वितीय वरीयता क्रम की महिला ज्योति सोनी पत्नी प्रवेश कुमार का नाम मेरिट लिस्ट में नियम विरुद्ध तरीके से चयन कर दिया गया है। लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नियुक्ति प्रक्रिया की जांच के लिए तीन सदस्यीय अधिकारियों की जांच टीम का गठन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।