Baisakhi Festival Celebrated with Enthusiasm at Gurudwara in Purnia बैसाखी पर्व को लेकर निकली प्रभातफेरी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBaisakhi Festival Celebrated with Enthusiasm at Gurudwara in Purnia

बैसाखी पर्व को लेकर निकली प्रभातफेरी

-फोटो : 1--2 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भट्ठा बाजार स्थित श्री गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा में बैसाखी पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मन

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 13 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
बैसाखी पर्व को लेकर निकली प्रभातफेरी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भट्ठा बाजार स्थित श्री गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा में बैसाखी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 48 घंटे का अखंड पाठ शुक्रवार से निरंतर चल रहा है। शनिवार सुबह प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी गुरुद्वारा से निकलकर आरएनसाह चौक, टैक्सी स्टैंड, जेल चौक, आस्था मंदिर, फोर्ड कंपनी चौक, नवरतन हाता, खीरु चौक, लखन चौक, झंडा चौक, काली मंदिर चौक, चौधरी मार्केट, डीलक्स होटल चौक होकर गुरुद्वारा पहुंची। इस दौरान नानक नाम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल से गुंजायमान हो उठा। प्रभातफेरी के बाद दोपहर में विधि-विधान से निशान की पूजा-अर्चना की गयी। इस अवसर पर गुणी ज्ञानी एवं नानक नाम लेवा संत रागी जत्था भाई सुरजीत सिंह पटियाले वाले ने भजन-कीर्तन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन-कीर्तन सुनकर श्रद्धालु भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गए। लोगों ने पूजा-अर्चना कर परिवार, देश की सुख, समृद्धि एवं शांति की मंगलकामना की। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह, सचिव सरदार दलजीत सिंह विरदी, सरदार मनीष सिंह सोढ़ी, ज्ञानी भाई हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार मंगलजीत सिंह, इशु, यश, रीतेश माकीजा, बलविंदर सिंह आदि कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।