Villagers in Chahniya Face Power Cuts Amid Complaints of Mismanagement बिजली की मनमानी कटौती से लोगों में आक्रोश, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsVillagers in Chahniya Face Power Cuts Amid Complaints of Mismanagement

बिजली की मनमानी कटौती से लोगों में आक्रोश

Chandauli News - चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद बिजली की मनमानी कटौती से लोगों में आक्रोशबिजली की मनमानी कटौती से लोगों में आक्रोशबिजली की मनमानी कटौती से लोगों में आक्रोश

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 13 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
बिजली की मनमानी कटौती से लोगों में आक्रोश

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां, मारूफपुर और सुरतापुर बिजली उपकेंद्रों से जुड़े गांवों में बिजली की मनमानी कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। मच्छरों के आंतक से रात में लोगों की नींद हराम हो गई है। निर्बाध आपूर्ति का दावा किया जा रहा है लेकिन पांच से छह घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गेंहू कटाई के नाम पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घोषित कटौती जारी है। वहीं सुबह 5 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक अघोषित कटौती की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उसके बाद भी हर एक घंटे के बाद 10-10 मिनट की ट्रिपिंग सहित 30-40 मिनट की कटौती भी की जा रही है। बीते दो दिनों से मात्र दो घंटे ही बिजली सप्लाई क्षेत्र में मिल पायी। उपभोक्ताओं ने बताया कि रात भर जागना पड़ रहा है। गांव के मोहन, प्रदीप, अनिल आदि ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी रात में शहर में निवास भी नहीं करते हैं। इसलिए इन लोगों को बिजली दुर्व्यवस्था और कटौती से कोई लेना देना नहीं रहता है। ग्रामीणों ने नाराजगी प्रकट करते हुए जिलाधिकारी से लापरवाह कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।