Kalash Yatra Marks Start of Nine-Day Bhagwat Katha in Purnia कलश यात्रा के बाद नौ दिवसीय भागवत कथा की शुरूआत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsKalash Yatra Marks Start of Nine-Day Bhagwat Katha in Purnia

कलश यात्रा के बाद नौ दिवसीय भागवत कथा की शुरूआत

-फोटो 03 : जगैली में नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर निकली कलशयात्रा। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के जगैली पंचायत में

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 13 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के बाद नौ दिवसीय भागवत कथा की शुरूआत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के जगैली पंचायत में नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर ग्रामीण देवता स्थान काली मंदिर से जगैली चौक, तारानगर, मध्य टोला होते हुए पुन: ग्रामीण देवता स्थान पर आकर कलश यात्रा का समापन हुआ। महिलाएं लगभग पांच किलोमीटर की कलश यात्रा निकालकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। कलश यात्रा में शामिल लोगों ने जय श्री राम, राधे राधे, जय हनुमान, जय भोलेनाथ का नारा लगाकर पूरा वातावरण को भक्तिभाव से गुंजायामान कर दिया। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया। कलश यात्रा संपन्न होने के बाद नौ दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत भी हुई। कथावाचक पंडित शिवा शास्त्री ने भागवत कथा की शुरुआत की। कथावाचक ने कहा कि नौ दिनों तक भागवत कथा व भजन कीर्तन निरंतर चलता रहेगा। कलश यात्रा के साथ-साथ भागवत कथा की शुरुआत होने से ग्रामीणों ने खुशी का माहौल है। इस अवसर पर बद्रीनाथ गोस्वामी, राजू गोस्वामी, राहुल कुमार, किशोर कुमार, मनोज गोस्वामी, अमित कुमार, रोहित कुमार, बिटटु कुमार, जनक गोस्वामी, बादल कुमार, राजीव पासवान, सुमित कुमार, रमण कुमार, साजन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।