नगर में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, होगी निगरानी
Moradabad News - नगर पालिका परिषद की बैठक में नगर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और बरसात से पहले नालों की सफाई का प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्ष इरफान सैफी ने कहा कि कुड़का नाला को पक्का करना आवश्यक है, ताकि...

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में नगर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और बरसात से पहले नालों की सफाई करने समेत कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष इरफान सैफी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने किया। पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी ने सदन में प्रस्ताव रखा कि बरसात शुरू होने से पहले नालों की सफाई होना बेहद जरूरी है ताकि लोगों को जल भराव की परेशानी का सामना न करना पड़े। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। कुड़का नाला को नगर के मध्य पक्का करने का प्रस्ताव सदन में रखने पर इसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। सदस्यों आसिफ सैफी, राकेश दानव, मुजीबुर रहमान अंसारी ने कहा कि कुड़का नाला से यदि अतिक्रमण हट जाए और यह नगर के बीच से पक्का निर्मित हो जाए तो निश्चित रूप से जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी।
पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी, सदस्य अंकित शर्मा, आसिफ सैफी, मुजीबुर रहमान अंसारी, सुहैल खान और राकेश दानव ने शहर की सुरक्षा के लिए शहर के चौराहा और मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सुझाव रखा। सर्वसम्मति से कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। नगर के जलने वाला में पालिका की स्वामित्व वाली भूमि पर डंपिंग ग्राउंड की बाउंड्री वॉल और निर्माण का प्रस्तावित कर दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से आसिफ सैफी, मुजीबुर्रहमान अंसारी, मुस्तकीम अहमद, राकेश दानव, सुहैल खान, नफीस अहमद अंसारी, अशरफ अली आदि मौजूद रहे।
नगर के तीन प्रवेश द्वारों का होगा निर्माण
ठाकुरद्वारा। नगर पालिका परिषद सदस्य आसिफ सैफी ने मांग की कि नगर पालिका परिषद के तीनों प्रवेश द्वार का निर्माण करने की जोरदार मांग की। सभी सदस्यों ने मांग स्वागत किया। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया। आसिफ सैफी ने कहा कि वर्ष 1990 में पूर्व ज्येष्ठ उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोहम्मद उमर सैफी ने वार्ड 14 में कब्रिस्तान का प्रस्ताव पारित कराया था। यह भूमि अभी तक बंजर में दर्ज है। कब्रिस्तान भू-अभिलेख में दर्ज कराया जाए। इस प्रस्ताव का भी सभी ने स्वागत किया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। आसिफ सैफी ने नगर पालिका की भूमि पर वार्ड-18 में आबादी में विद्युत पोल और विद्युत लाइन के तार लगवाने की मांग की तो अध्यक्ष ने कहा कि यह बिजली विभाग का काम है। सदस्य ने प्रतिरोध किया और एसडीओ विद्युत से फोन पर बात कराई तो एसडीओ ने कहा कि पालिका की भूमि पर पालिका को भी विद्युत पोल और लाइन खिंचवानी पड़ेगी। आसिफ सैफ अली की मांग पर नगर पालिका के विद्युत पोल पर तिरंगा लाइट लगाने, तिकोनिया बस स्टैंड पर फूड मास्टर के निकट रोड बनवाने की मांग पर भी अध्यक्ष ने प्राइवेट भूमि पर सड़क निर्माण कराने में असमर्थता जताई तो आसिफ सैफी ने प्रतिरोध किया। बाद में यह दोनों प्रस्ताव भी पारित कर दिए गए, जबकि हाईवे पर नगर के प्रवेश द्वारों पर धूल से छुटकारा दिलाने के लिए सफाई कर्मियों की टीम गठित करने की मांग उठाई गई, जबकि पालिका सदस्य राकेश दानव ने समरसता पार्क में महर्षि वाल्मीकि और अंकित शर्मा ने पूर्व सांसद को सर्वेश कुमार की प्रतिमा लगवाने की मांग की तो यह प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।