पूर्णिया: डायट में पहली से पांचवीं तक के 273 शिक्षकों को प्रशिक्षण
पूर्णिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) श्रीनगर में शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें 273 शिक्षक भाग ले रहे हैं, जिनमें कक्षा 1 से 5 तक के और 78 शिक्षक कक्षा 6 से...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) श्रीनगर में शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। प्रशिक्षण 3 मई तक चलेगा। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कक्षा एक से पांचवी तक कार्यरत 273 शिक्षक भाग ले रहे हैं। वहीं कक्षा 6 से 8 आठ में पढ़ाने वाले 78 शिक्षकों को कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वह बच्चों को दैनिक उपयोग से संबंधित कंप्यूटर की शिक्षा दे सकें। नई शिक्षा नीति के तहत कार्यरत सभी शिक्षकों को वर्ष में कम से कम 50 घंटा आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक बनाया गया है। इसका उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता को बढ़ावा देना है, ताकि शिक्षार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें। शिक्षा नीति में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिसका एकमात्र उद्देश्य शिक्षा को सबके लिए सुलभ और गुणवत्ता को बढ़ावा देना है। संस्थान के प्राचार्य मो मंजर आलम ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नए शैक्षणिक सत्र में राज्य के सभी शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के दिशा निर्देश में ' नवाचार ' सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत सेवारत शिक्षकों को पब्लिक स्पीकिंग, प्ले बेस्ट लर्निंग, सोशल इमोशनल एजुकेशन, लैंगिक समानता, वित्तीय साक्षरता, आउटडोर लर्निंग, आपदा प्रबंधन, ट्रामा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, दैनिक जीवन में कंप्यूटर का उपयोग जैसे विषय केंद्रित हैं। सभी टॉपिक शिक्षकों को सेवाकालीन शिक्षण कौशल विकसित करने, शिक्षार्थियों की भावनात्मक अवस्था को समझना, एक समावेशी और प्रेरणादायक शिक्षा तैयार करने में सक्षम है। इस प्रशिक्षण में संस्थान के व्याख्याता मो मुख्तार आलम, रूपक कुमार, गुलशन आरा, मो कैफ, गजेंद्र कुमार भारती, नीमा कुमारी, मंदाकिनी कुमारी, लक्ष्मी शेखर, मनीष कुमार, रोशन कुमार, रामनारायण प्रसाद, डा नरेंद्र कुमार, शाकेरा बेगम, शैलेंद्र कुमार, डा रेणू कुमारी, अब्दुल राजिक , बाबर अली, मो नदीम साधन सेवी की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा ट्रेनी शिक्षकों को बेहतर सुविधा प्राप्त करने के लिए मो मुजफ्फर हुसैन प्रशिक्षण प्रभारी, छोटू कुमार, एडमिन गौरव कुमार, कार्यालय कर्मी अब्दुल जब्बार, जिया हसनैन, मो मुशर्रफ, रुकैया बेगम, रामजी मरांडी, बुद्धदेव हेंब्रम सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।