Tiwari Gang Arrested in Bhagalpur Bank Heist Suspect Detained तिवारी गैंग पहुंचा शहर, खलीफाबाग चौक पर बैंक की रेकी की, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTiwari Gang Arrested in Bhagalpur Bank Heist Suspect Detained

तिवारी गैंग पहुंचा शहर, खलीफाबाग चौक पर बैंक की रेकी की

एक गिरफ्तार, जिसे नवादा पुलिस ले गई 14 मई को तिवारी गिरोह कोतवाली इलाके

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
तिवारी गैंग पहुंचा शहर, खलीफाबाग चौक पर बैंक की रेकी की

भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य भर का कुख्यात गिरोह तिवारी गैंग शहर पहुंच चुका है। बुधवार को दोपहर में गिरोह के सदस्यों ने खलीफाबाग स्थित एक बैंक की रेकी भी की। उसी गिरोह का एक सदस्य तेघरा का रहने वाला गोविंद पांडेय उक्त बैंक के बाहर पकड़ा गया। पूछताछ और जांच में पता चला कि नवादा में हुई एक लूट मामले का वह आरोपी है। नवादा पुलिस से संपर्क किया गया। वहां की पुलिस आई और उक्त आरोपी को अपने साथ ले गई। उक्त गिरोह के चार अन्य सदस्य उक्त बैंक के अंदर थे। एक साथी के पकड़े जाने के बाद वे वहां से एक-एक कर निकल गए।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी यह पता चला है। गिरोह के सदस्य के पकड़े जाने के तीन घंटे बाद महिला से चेन छिनतई खलीफाबाग चौक के पास तिवारी गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया। उधर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी और इधर 14 मई की ही शाम में उसी चौक पर महिला से चेन छिनतई हो गई। घटना को लेकर पीड़िता जयश्री ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बाइक पर आए दो बदमाश ने घटना को अंजाम दिया। महिला से छिनतई की घटना में तिवारी गिरोह के सदस्य शामिल थे या नहीं इसकी पुलिस जांच कर रही है। तकनीकी और डिजिटल एविडेंस एकत्रित किया जा रहा है ताकि पता चल सके कि महिला से चेन छिनतई करने वाले बदमाश कौन थे। बॉक्स मुख्य रूप से बेगूसराय के अपराधियों का है तिवारी गिरोह, पैसे की लूट के लिए कुख्यात तिवारी गिरोह मुख्य रूप से बेगूसराय के अपराधियों का एक गिरोह है। यह राज्य भर के विभिन्न जिलों में नगदी लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात है। इस गिरोह ने नवादा के अलावा वैशाली, पटना, सारण, गोपालगंज, कटिहार, अरवल सहित अन्य कई जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस गिरोह के सदस्य बैंक से पैसे निकासी कर निकलने वाले ज्यादातर बुजुर्ग व महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं। जिस शहर में घटना को अंजाम देना होता है वहां कुछ दिन रहकर बैंक के अंदर व बाहर रेकी करते हैं। बॉक्स नवगछिया में अपराध की योजना बनाते पकड़ा गया था तिवारी गिरोह पिछले साल मई महीने में नवगछिया में एनएच 31 पर स्थित एक होटल में लूट की योजना बनाते हुए तिवारी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। गिरोह के जिन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उनमें कमालपुर सिंघिया निवासी अजीत तिवारी, अक्षय तिवारी, हाजीपुर सदर थाना के लाल पोखर दिग्घी निवासी राहुल कुमार, वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी शत्रुघ्न पांडे, गोविंद पांडे, अरविंद पांडे, छोटू मिश्रा, बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना के बरौनी सोकराहा निवासी दीपक कुमार उर्फ राहुल कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना के रतवारा निवासी राहुल कुमार शामिल थे। वर्जन तिवारी गिरोह का एक सदस्य खलीफाबाग चौक के पास से गिरफ्तार किया गया था जिसे नवादा पुलिस ले गई। उसी गिरोह के अन्य सदस्यों के बैंक की रेकी करने की बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। - शुभांक मिश्रा, एसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।