TMBU Implements Online Enrollment Process for Bachelor Semester-1 2025-29 टीएमबीयू को ऑलाइन नामांकन लेने का निर्देश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Implements Online Enrollment Process for Bachelor Semester-1 2025-29

टीएमबीयू को ऑलाइन नामांकन लेने का निर्देश

शिक्षा विभाग, पटना में आयोजित हुई बैठक विवि के अधिकारियों ने लिया है भाग

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
टीएमबीयू को ऑलाइन नामांकन लेने का निर्देश

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू को स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) के नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) के माध्यम से प्रक्रिया करने को कहा है, ताकि विद्यार्थियों किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके। दरअसल, सोमवार को पटना स्थित शिक्षा विभाग में टीएमबीयू के अधिकारियों की बैठक थी। इसमें ही नामांकन विषय पर चर्चा के दौरान निर्देश मिला है।

डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि ऑनलाइन नामांकन लेकर डाटा अपने विवि के पास सुरक्षित रखें, ताकि जब समर्थ पोर्टल काम करने लगे तो सभी डाटा को उस पर आसानी से अपलोड किया जा सके। वहीं शिक्षा विभाग ने कहा है कि सभी वर्ग की छात्राओं, एससी-एसटी विद्यार्थियों के शुल्क के क्षतिपूर्ति की राशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। जो डाटा विवि द्वारा शिक्षा विभाग को समर्पित किया गया है। उस अनुरूप राशि दी जाएगी। इसके लिए आगे भी प्रक्रिया जारी रखी जाए।

कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कहा कि विवि द्वारा बारी-बारी से आठ बिंदुओं पर जरूरी जानकारी दी गई। इसमें समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन, प्रत्येक प्रखंड में कॉलेज की उपलब्धता, रोजगारपरक शिक्षा, क्षतिपूर्ति राशि की गणना, विवि में शिक्षकों और कर्मियों के प्राण और एनपीएस की स्थिति के बारे जानकारी शामिल थी। विवि के शैक्षणिक सत्र को नियमित करने पर चर्चा हुई। इस पर कहा गया है कि जो भी सत्र देरी से चल रहे हैं, उसे नियमित कर लिया जाए। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार, एफओ ब्रजभूषण प्रसाद, डीओ डॉ. अनिल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।