लखीसराय: बाजार में अतिक्रमण और अवैध बस स्टैंड से परेशानी
रामगढ़ चौक बाजार में अतिक्रमण और अवैध बस स्टैंड के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है। फुटपाथी दुकानदारों और पार्किंग के कारण सड़क सकरी हो गई है, जिससे रोजाना जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि...

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। बाजार में अतिक्रमण और अवैध बस स्टैंड से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। जहां फुटपाथी दुकानदारों के कारण सड़क सकरी हो गई है इससे जाम की समस्या गंभीर हो गई है। जिससे प्रतिदिन जाम लग रहा है। स्थानीय विनय कुमार राजो मालाकार आदि कई लोगों ने बताया कि रामगढ़ चौक बाजार में टेंपो स्टैंड पहले से था अब बस स्टैंड भी बना दिया गया है। जिस कारण भी जाम की समस्या बनी है आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। इसके बाद भी कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण अवैध पार्किंग बालों के हौसले बुलंद है जिसका खामियाजा रोजी इमरजेंसी काम में जा रहे लोगों को जाम से जूझकर उठाना पड़ रहा है रामगढ़ चौक बाजार से होते हुए शेखपुरा सिकंदरा लखीसराय एवं जमुई सभी रूट की बड़ी एवं छोटी वाहन चलती है उक्त बाजार की चौड़ी सड़क अतिक्रमण एवं अनियंत्रित वाहन पार्किंग के कारण गली का रूप ले लिया है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। यही कारण है कि वाहन चालकों एवं अतिक्रमणकारियों की मनमानी बढ़ती जा रही है और प्रशासन असहाय की भूमिका में नजर आ रहा है। आपको बता दें कि रामगढ़ चौक बाजार से शेखपुरा सिकंदरा लखीसराय जाने वाली मुख्य मार्ग का अवैध तरीके से बस स्टैंड एवं अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर आर्थिक लाभ लिया जा रहा है और जिम्मेदार लोग सब कुछ देखते हुए नजर अंदाज बने हैं। जिससे जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।