Indian GM R Praggnanandhaa Secures Second Place in Superbet Rapid and Blitz Tournament खेल : प्रज्ञाननंदा रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज में दूसरे स्थान पर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian GM R Praggnanandhaa Secures Second Place in Superbet Rapid and Blitz Tournament

खेल : प्रज्ञाननंदा रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज में दूसरे स्थान पर

प्रज्ञाननंदा रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज में दूसरे स्थान पर वारसॉ (पोलैंड), एजेंसी। भारतीय

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
खेल : प्रज्ञाननंदा रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज में दूसरे स्थान पर

प्रज्ञाननंदा रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज में दूसरे स्थान पर वारसॉ (पोलैंड), एजेंसी। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा ने खराब शुरुआत से वापसी करते हुए ग्रैंड शतरंज टूर की प्रतियोगिता सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में ब्लिट्ज वर्ग के पहले हाफ के आखिर में ओवरऑल तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने रैपिड शतरंज के पहले दो दिनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन विशेष रूप से ब्लिट्ज वर्ग में विशेषज्ञता दिखाते हुए जोरदार वापसी की। उन्होंने रोमानिया के डेक बोगडान डैनियल और अमेरिका के लेवोन आरोनियन से हार के साथ शुरुआत की थी, लेकिन फिर फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा और मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को हराकर वापसी की।

प्रज्ञाननंदा ने अंतिम तीन राउंड में पूर्व विश्व चैंपियन बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव, हमवतन अरविंद चिदंबरम और रोमानिया के डेविड गैवरिलेस्कु को हराकर नौ मैच में 5.5 अंक जुटाए। अरविंद नौ मैचों में केवल 3.5 अंक ही हासिल कर सके। स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव ने आठ अंक बनाए और वह संभावित 27 में से 19 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। प्रज्ञाननंदा उनसे 3.5 अंक पीछे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।