बांका: बांका: शहर में जहां-तहां वाहन खड़ा करने से लग रहा जाम
बांका शहर की सड़कों पर अव्यवस्था बढ़ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। मुख्य बाजार, स्टेशन रोड और अस्पताल चौक पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से जाम की स्थिति बनती है। स्कूली बच्चों, मरीजों और...

बांका। बांका शहर की सड़कों पर बढ़ती अव्यवस्था ने आम लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, अस्पताल चौक और स्कूल-कोचिंग क्षेत्रों में जहां-तहां वाहन खड़े किए जा रहे हैं, जिससे पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह और शाम के समय तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। स्कूली बच्चों, मरीजों और काम पर जाने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर न तो कोई सख्ती है और न ही पार्किंग व्यवस्था का कोई ठोस प्रबंध। कई जगहों पर नो पार्किंग का बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग वाहन खड़ा कर देते हैं। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी न के बराबर रहती है, जिससे लोग मनमानी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।