दूसरे दिन काटे गए 24 गाड़ियों के चालान
थर्ड पार्टी बीमा नहीं रहने पर किया जा रहा है जुर्माना भागलपुर, कार्यालय

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। दूसरे दिन भी दो दर्जन से अधिक लोगों की गाड़ियों में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं रहने के कारण जुर्माना किया गया। यातायात पुलिस उपाधीक्षक इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहें हैं। शहरी क्षेत्र के सभी 16 ट्रैफिक सिग्नल पर यह चालान कटने की व्यवस्था ऑनलाइन है। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन थर्ड पार्टी बीमा रहने पर फाइन काटने का काम बुधवार से शुरू किया गया था। पहले दिन 26 लोगों की गाड़ियों का चालान काटा गया था। इस संदर्भ में यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी में थर्ड पार्टी चालान नहीं रहने पर ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था बुधवार से शुरू कर दी गई है। एक दिन में एक बार ही फाइन काटा जा रहा है। थर्ड पार्टी बीमा गाड़ी में नहीं रहने से दो हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि गाड़ी में यदि थर्ड पार्टी बीमा नहीं है तो इसे जरूर करवा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।