बांका : सलेमपुर में करंट लगने से व्यक्ति मूर्च्छित, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर
अमरपुर के सलेमपुर गांव में रविवार रात एक व्यक्ति करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिवार और स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया। वह...

अमरपुर (बांका),: अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया और मूर्च्छित हो गया। परिजनों व स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए अमरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति किसी काम से अपने घर में विद्युत उपकरण ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह जोर से चिल्लाया और मौके पर ही मूर्च्छित हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे करंट के संपर्क से अलग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।