Tragic Fire Claims Lives of Two Innocent Brothers in Chautham Father Injured खगड़ियाः आग लगने से दो सहोदर मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत, पिता झुलसे, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Fire Claims Lives of Two Innocent Brothers in Chautham Father Injured

खगड़ियाः आग लगने से दो सहोदर मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत, पिता झुलसे

चौथम के रोहियार पंचायत के हरदिया पार बंगलिया गांव में रविवार को एक अगलगी की घटना में दो सहोदर भाई, सन्नी और सूरज, की दर्दनाक मौत हो गई। पिता संजय आग से झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 30 March 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
खगड़ियाः आग लगने से दो सहोदर मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत, पिता झुलसे

चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर सात स्थित हरदिया पार बंगलिया गांव में रविवार को अगलगी की घटना में घर में सोए में दो सहोदर मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटे को बचाने में पिता भी झुलस गया। मृतक की रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर सात स्थित हरदिया पार बंगलिया गांव निवासी संजय सिंह के मासूम पुत्र पांच वर्षीय सन्नी कुमार एवं दो वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। जबकि पिता संजय भी झुलस गया है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। बाद में दमकल की पांच छोटी छोटी गाड़ियां आई। जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

इधर घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन और चौथम सीओ रवि राज व मानसी थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार भी पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार आगलगी की घटना में बंगलिया गांव के संजय सिंह और अजय सिंह का दो-दो घर भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार को अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। जब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जाता तब तक चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय घर में दो सहोदर भाई सोए हुए थे। सन्नी और सूरज को घर से निकालने के लिए उसका पिता संजय सिंह दौड़ा, लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके। तभी चदरा गिर जाने से बच्चे घर में ही रह गए। आग इतना भयानक रूप ले लिया था कि बच्चे को घर से बाहर नहीं निकाला जा सका। इस दौरान बच्चे की जलकर घर में ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर चौथम सीओ रवि राज ने बताया कि आगलगी की घटना में दो मासूम की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि देने का प्रक्रिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।