Tragic Road Accident Claims Life of Suraj Kumar on Holi वाहन के ठोकर से मछली विक्रेता की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Road Accident Claims Life of Suraj Kumar on Holi

वाहन के ठोकर से मछली विक्रेता की मौत

नवगछिया, निज संवाददाता। रंगरा थाना के राष्ट्रीय उच्च पथ पर चापर ढाला के पास अज्ञात

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 17 March 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
वाहन के ठोकर से मछली विक्रेता की मौत

रंगरा थाना के राष्ट्रीय उच्च पथ पर चापर ढाला के पास अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से सहोड़ा निवासी सूरज कुमार पिता मनोज सिंह की मौत हो गई। घटना होली के दिन शुक्रवार की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया। इसी क्रम में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव का अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। सूरज मछली विक्रेता था और मजदूरी कर लौट रहा था। इस दौरान मनोज सिंह, कारे सिंह, सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया मुक्तिनाथ सिंह आदि ने संवेदना प्रकट की। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सूरज कुमार की मौत हुई है। किस वाहन से दुर्घटना हुई है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।