लखीसराय : संत जॉन्स विद्यालय मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लखीसराय
लखीसराय के संत जॉन्स स्कूल में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए भारतीय टूरिस्ट को श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल के निदेशक राजेश कुमार सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए सभी ने...

लखीसराय। शहर के बाजार समिति के निकट स्थित संत जॉन्स स्कूल में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा मारे गए भारतीय टूरिस्ट को नम आंखों से भावभींनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर संत जॉन्स स्कूल के निदेशक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा भारतीय टूरिस्ट भाई बहनों या मां बहनों को हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पूरे देश की तरह इस घड़ी में हमारा स्कूल परिवार भी शोकाकुल है। स्कूल के प्रधानाध्याप शिक्षक और सभी शिक्षक गण एवं छात्रगण के साथ मिलकर मोमबत्ती जलाकर सभी मारे गए टूरिस्ट व्यक्तियों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गईं। साथ ही साथ मृतक के परिजनों भाई बहन मां को जीवन की इस मुश्किल घड़ी में ईश्वर धैर्य रखने की शक्ति संबल प्रदान करें इसके लिए भी प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर निदेशक एवं प्रधानाध्यापिका और शिक्षक एवं बच्चे सभी साथ मिलकर कैंडल जलाएं और दो मिनट का मौन धारण रख श्रद्धांजलि सभा का सफल आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।