सुपौल : राघोपुर में मौसम में फेरबदल के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी
राघोपुर में मौसम में बदलाव के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ा है। लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, जिससे रेफरल अस्पताल में मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। डॉक्टरों ने सावधानी बरतने...

राघोपुर। रविवार की रात मौसम में फेरबदल के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। लोग विभिन्न तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिस कारण रेफरल अस्पताल राघोपुर में इन दिनों मरीजों की संख्या में 30 फीसद तक इजाफा हो गया है। सोमवार को ड्यूटी पर तैनात डॉ. संजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि बारिश के कारण वातावरण में नमी आ जाती है। इसके कारण बैक्टीरिया और वायरस पनपते हैं। जिस कारण टाइफाइड, डायरिया, वायरल बुखार, स्किन एलर्जी, आई फ्लू, सर्दी, खांसी, पेट रोग, डिहाइड्रेशन के अलावा मच्छरों के काटने से डेंगू जैसे गंभीर बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। लोगों को इस समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को अधिक पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी। वहीं जंक फूड का सेवन नहीं करने को कहा। हल्का गर्म पानी का सेवन लाभदायक बताया।
वहीं रेफरल अस्पताल प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि अस्पताल में 20 फीसदी मरीजों का इजाफा हो गया है। वहीं अस्पताल में लगभग सभी तरह की जरूरी दवाइयां उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।