किशनगंज : महिला संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बिशनपुर।निज संवाददाता सूबे की सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा

बिशनपुर।निज संवाददाता सूबे की सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जीविका के बीपीएम धर्मेंद्र कुमार ने इस बाबत बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा महिलाओं के आर्थिक विकास और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए रविवार को कोचाधामन प्रखंड के कोचाधामन, सोंथा व बिशनपुर पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीपीएम धर्मेंद्र कुमार केसरी ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत पटना से आए वाहन से वीडियो के माध्यम से महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी जा रही है । और सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जीविका से जुड़ी महिलाएं व आम महिलाएं व कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।