सुपौल : गोली लगने से युवक हुआ जख्मी
नवहट्टा के एकाढ़ गांव के समीप धुड़ा-धुड़खैल खेल रहे हीरा लाल यादव को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने गोली मार दी। दोनों के बीच तीखी बहस के बाद मोटरसाइकिल सवार ने दो गोली चलाई, जिसमें से एक युवक के पैर में लगी।...

नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी पूर्वी तटबंध स्थित एकाढ़ गांव के समीप धुड़ा-धुड़खैल खेल रहे युवक हीरा लाल यादव को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि धुड़ा-धुड़खैल खेल रहे युवक द्वारा मोटरसाइकिल सवार को धुड़ा डालने के दौरान हुई तीखी बहस के बाद मोटरसाइकिल सवार द्वारा दो गोली चलाई गई। पहली गोली हवा में चलाई गई दूसरी गोली युवक के पैर में लग गई। गोली लगने से जख्मी युवक को अस्पताल ले जाया गया जबकि मोटरसाइकिल सवार हमलावर गोली मारने के बाद भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार व एसआई रोशन कुमार सहित पुलिस बल द्वारा पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दिया गया है। जख्मी युवक का इलाज चल रहा है जहां चिकित्सकों ने खतरा से बाहर बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।