Bihar Crime Woman slept with granddaughter, miscreants killed her by slitting her throat Bihar Crime: नातिन के साथ सोई थी महिला, बदमाशों ने गला काटकर मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar Crime Woman slept with granddaughter, miscreants killed her by slitting her throat

Bihar Crime: नातिन के साथ सोई थी महिला, बदमाशों ने गला काटकर मार डाला

बिहार के गया में घर में सोई एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। डुमरिया प्रखंड के नोनिसोत गांव में शनिवार की रात की घटना है जहां राजेश कुमार की 70 वर्षीय मां धानो देवी की सोते हुए स्थिति में किसी ने धारदार हथियार से गला रेतकर मार दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गयाMon, 25 Nov 2024 02:17 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Crime: नातिन के साथ सोई थी महिला, बदमाशों ने गला काटकर मार डाला

बिहार के गया में घर में सोई एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। डुमरिया प्रखंड के नोनिसोत गांव में शनिवार की रात की घटना है जहां राजेश कुमार की 70 वर्षीय मां धानो देवी की सोते हुए स्थिति में किसी ने धारदार हथियार से गला रेतकर मार दिया। र दी। महिला अपनी 10 वर्षीय नातिन के साथ एक ही खाट पर घर के अंदर सोई थी। महिला घर में अपनी नातिन के साथ रहती थी। महिला का एक ही पुत्र है। वह पत्नी और बच्चों के साथ ओडिशा के राउरकेला में रहता है।

गांव में रहकर खेती करवाती थी महिला

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला गांव में रहकर खेती करवाती थी। शनिवार के दिन वह खेत में गेहूं की बुआई करके शाम को घर लौटी थी और रात को गांव में एक तिलक समारोह में नातिन के साथ शामिल हुई थी। नातिन पूनम कुमारी ने बताया कि देर रात तिलक समारोह से लौटकर दोनों एक ही बेड पर सोयी थी।

ये भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड पर लगाम कसेगा कमांडो विंग, ईओयू कराएगी चयन की तैयारी

महिला की हत्या इस प्रकार की गई कि एक ही बेड पर सोई हुई नातिन को इसका पता नहीं चला। सुबह दूध देने आई महिला की आवाज देने पर जब पूनम ने दरवाजा खोला तो फर्श पर खून देखकर वह घबरा गई। बेड पर नानी का शव पड़ा हुआ था।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर बीदीबीघा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच गया भेज दिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।