All India Military School National Sports Competition Begins with 12 Teams Participating अखिल भारतीय सैनिक स्कूल ग्रुप स्तरीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 12 टीमें शामिल, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAll India Military School National Sports Competition Begins with 12 Teams Participating

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल ग्रुप स्तरीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 12 टीमें शामिल

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल ग्रुप स्तरीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 12 टीमें शामिलअखिल भारतीय सैनिक स्कूल ग्रुप स्तरीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 12 टीमें शामिलअखिल भारतीय सैनिक स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 27 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल ग्रुप स्तरीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 12 टीमें शामिल

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल ग्रुप स्तरीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 12 टीमें शामिल बालिका, सीनियर व जूनियर वर्ग में अव्वल तीन टीमें अंतर ग्रुप प्रतियोगिता में दिखाएंगी दम 3 राज्यों के 192 सैन्य फुटबॉल खिलाड़ी दिखाएंगे दम फोटो : 27 नालंदा 02 : सैनिक स्कूल के शिवो मेवालाल स्टेडियम में रविवार को मार्च पास्ट करते प्रतिभागी। नालंदा, निज संवाददाता। सैनिक स्कूल में रविवार से चार दिवसीय ग्रुप स्तरीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें तीन राज्यों के चार स्कूल के 192 सैन्य फुटबॉल खिलाड़ियों ने शिरकत किया। अतिप्रतिष्ठित अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता में बिहार के नालंदा व गोपालगंज, झारखंड के तिलैया तथा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया सैनिक स्कूलों की बालिक, सीनियर व जूनियर वर्ग की 12 टीमें इसमें शिरकत कर रही हैं। बालक वर्ग में अंडर 17 और अंडर 15 वर्ग में फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। रविवार की सुबह साढ़े छह बजे स्कूल के शिवो मेवालाल स्टेडियम में अखिल फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन गुब्बारा उड़ाकर प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट (परिचय) किया। प्राचार्य ने खेल में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा व्यक्तित्व विकास में खेलकूद का अहम योगदान है। इससे प्रतिभागियों में अनुशासन के साथ नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना से काम करने के गुणों का विकास होता है। हमें अपने ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करने का अच्छा अवसर मिलेगा। आप अपनी प्रतिभा के अनुरूप खेल भावना को ध्यान में रखते हुए अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करें। हर वर्ग के विजेता टीम को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अंतर ग्रुप प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 30 अप्रैल को प्रतियोगिता का समापन होगा। मौके पर स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमित कुमार त्यागी, उपप्राचार्य विंग कमांडर जेएस उज्वल व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।