मलेरिया से बचाव के लिए गांवों की ओर जागरूकता रथ रवाना
मलेरिया से बचाव के लिए गांवों की ओर जागरूकता रथ रवाना मलेरिया से बचाव के लिए गांवों की ओर जागरूकता रथ रवाना

मलेरिया से बचाव के लिए गांवों की ओर जागरूकता रथ रवाना फोटो 25 शेखपुरा 03 - सदर अस्पताल से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएस डॉ संजय कुमार व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डा संजय कुमार और डॉ रवि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी। मलेरिया के उपचार के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध हैं। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उल्टी आना, चक्कर आना, तेज बुखार, कंपकंपी और अत्यधिक पसीना के साथ बुखार आना मलेरिया का लक्षण है। इस तरह का लक्षण नियमित अंतराल पर दिखे तो स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया की जांच आवश्यक कराएं। यह बहुत ही घातक बीमारी है। लोगों को इसके लक्षण देखने के तुरंत बाद उपचार करना चाहिए। यह सामान्य एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। मच्छर से बचाव के लिए आसपास में जलजमाव न करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। मौके पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, नेहा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इधर, जागरूकता को लेकर शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, प्रभास पांडेय, सर्वेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।